Wednesday 20 May 2015

क्रिकेट India का त्यौहार

                                          
अभी-अभी मै क्रिकेट मैच देखकर हटा ही था की बाहर फटाखो की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी! मै यही check करने बाहर आया की देखू आखिर कॉलोनी में Cricket के दीवाने कितने है!

जब बाहर आया तो देखा,चारो तरफ धुँआ ही धुँआ छाया हुआ था और फटाखो की आवाज़े चारो तरफ गूंज रही थी! वैसे भी हमारे यहाँ cricket की बहुत importance है,क्रिकेट हमारे देश के महत्वपूर्ण खेलो में से एक है या कुछ लोग यह भी कह सकते है की,cricket को सिर्फ एक खेल कहना cricket के साथ नाइंसाफी होगी! वैसे भी cricket आज कहा नहीं है? गली-मोहल्लो से लेकर,छतो से लेकर,छोटे ग्राउंड से लेकर,लोकल स्टेडियम से लेकर,नेशनल स्टेडियम तक cricket की पकड़ है! वैसे भी game काफी अच्छा है,अमीर-गरीब दोनों का है! चाहो तो 2 रुपये की Plastic की बॉल लेकर 2 बन्दे छत पर ही शुरू हो जाओ,या चाहो तो ग्लव्स,पैड,स्टम्प,ग्राउंड सारा तामझाम करके स्टेडियम में खेल लो! देखने और खेलने दोनों जगह आपको मज़ा बराबर का ही आएगा! वैसे तो हॉकी,गिल्ली-डंडा जैसे खेलो में भी खर्चा ज्यादा नहीं है,पर अब हर जगह पैसा ही मायने नहीं रखता ना.., Entertainment भी तो कोई चीज़ होती है और सच्चा Entertainment  तो cricket में ही हो पाता है! इसलिए तो हमारे यहाँ जो Importance cricket को दिया जाता है,वो और किसी game को न तो आज तक दिया गया है, और न आगे कभी दिया जायेगा! इसीलिए तो cricket आज हमारा national game ना होकर भी उससे कही बढ़कर है!

वैसे भी हमने अंग्रेज़ो से कुछ लिया हो या ना लिया हो,मगर हम उनके sorry और cricket के तो दीवाने है! चाहे आपसे कितनी भी बड़ी गलती हो जाये,बस sorry बोल दो सब सही हो जायेगा! वही चाहे आपको कोई game पसंद हो या ना हो,पर cricket तो आपको पसंद होना ही चाहिये वरना आज के दौर में आप games के मामले में एकदम फिसड्डी (idiot) हो!

 मगर ऐसा कब से,क्यों और कैसे हुआ,मै इसी confusion में था की तभी राज उछलता-कूदता मुझे आते हुआ दिखाई दिया,उसके हाथ में एक plastic की थैली थी जिसमे फटाखे ही होंगे इस बात का मुझे पक्का यकीन था! राज इतना खुश था मानो India ने cricket match नहीं,बल्कि कोई जंग जीत ली हो! मगर जब वो मेरे करीब आया तो मुझे confuse देखकर पूछने लगा!उसके पूछने पर मैने उसे cricket को लेकर मेरे मन में उठे सवाल को उसके सामने रखा !

 मेरे सवाल पर राज हँसते हुए बोला,"अबे cricket का craze और दीवानापन क्यों ना हो,आखिर सबकुछ इसी एक खेल में तो है! यही एक game है जिसमे छक्के-चौके की छड़ी लगती है,तो लोग स्टेडियम में पागल हो जाते है,सबसे ज्यादा पैसा भी इसी game में है,यही एक game है जिसके players को ad's करने का मौका मिलता है, सट्टा सिर्फ इसी एक game में हमारे यहाँ खुलके होता है! लोग नाचते-गाते है,फटाखे इसी गेम के जितने पर फोड़े जाते है! और तो और India v/s Pakistan का match तो लोग ऐसे देखते है,मानो Team खेल नहीं रही हो,बल्कि जंग लड़ रही हो! कुछ भी हो चाहे India जीते या Pakistan सैकड़ो television ज़रूर match खत्म होने के बाद खत्म हो जाते है! तो Business तो बढ़ता है ना…? और भी बहुत सारी चीज़े होती है, player Legally बिकना,पैसा बनाना इसी game में हो पता है,वरना बाकि सारे games तो बस formality ही समझे जाते है! अब हॉकी को ही ले ले, हॉकी भले ही हमारा National game हो मगर उसमे कहा 20-20, IPL,World cup,Test match जितनी अलग-अलग variety के match होते है! उनमे ना तो players बिकते है ना ज्यादा पैसा लगता है,ना ही ज्यादा लोग उसे देखते है तो companies ad's भी नहीं देती इसलिए भाई cricket में पैसा है!

अरे मै तो कहता हुँ, जो craze cricket का आज हमारे यहाँ है उसे देखते हुए हमे उसे ही अपना National game declare कर देना चाहिए!अरे तू ही बता,तुझे भी कम से कम cricket के 10 batsman,5 bowlers के नाम तो याद होंगे ही मगर अगर मै वही अभी तुझे बोलू कि कोई 5 हॉकी या फुटबॉल players के बारे में बता तो क्या तू बता पायेगा नहीं न बस सर खुजाता रह जायेगा! अरे हमारे यहाँ cricket का market vast है, इसलिए तो कईयों के लिए Cricketers भगवान है!"

राज की बाते सुनकर मै सोच में पड़ गया कि,cricket का नाम लेते ही इसे क्या हो गया? ये तो ऐसा cricket का हिमायती बन रहा है, जैसे BCCI ने उसे ही अपना Brand Ambassador घोषित किया हो!
मैंने राज को रोकना चाहा,मगर उसने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया और थैली में से फटाखे निकलते हुए बोला," भाई, मै कल ऑफिस नहीं आऊंगा,कल मै बीमार पड़ने वाला हुँ !"

मैंने कुछ नहीं कहा, बस उसे घुरने लगा!

मुझे यु घूरते देख राज बोला,"अबे, कल फिर match है,वैसे भी आज IPL के दौर में कौन सी टीम अपनी,कौनसी परायी,समझ नहीं आता,सबमे अपने लोग है,तो कल तो अपन ऑफिस नहीं आएंगे! दिनभर match का आनंद लेंगे! Gayle की batting देखेंगे,Cheer girls को नाचते देखेंगे,कुछ पैसे भी लगाये है अगर निकल आये तो महीने भर की salary भी आ जाएगी! अरे मेरी बात छोड़ cricketers का Interest भी World Cup से ज्यादा IPL में रहता है क्योकि यहाँ शोहरत के साथ पैसा भी है!

 अब समझा कि Cricket का Craze है क्योकि इसमें Entertainment का Entertainment है और Income की Income हो जाती है, इतना benefit एक साथ और कही मिलता है क्या बोल..


अबे ऐसे ही नहीं कहते,ये है 'India का त्यौहार'!"