Sunday 16 November 2014

"Icecream खिलाओ पैसे बचाओ"


                                                   


आज में आपसे सुबह-सुबह की नहीं बल्कि दोपहर में Icecream Parlor में हुए Discussion  की बात करुगा !
 ताकि आपको ये न लगे की मैं सुबह के बाद गायब कहा हो जाता हुँ ! 

तो कल दोपहर को मैं शॉपिंग मॉल में शॉपिंग कर रहा था की अचानक ही मेरे स्कूल का दोस्त राज मुझे वहा मिल गया एक दूसरे को इतने समय बाद एक दम अचानक देखकर पहले तो हम ऐसे चिल्लाये की सारा मॉल हमें ही देखने लगा और एक दो लोगो ने अपने हाथो में रखे बिस्कुट और मैगी के पैकेट भी गिरा दिए ! दरअसल हमारे चिल्लाने का Main Reason सिर्फ इतना था की हम 2 सालो बाद अचानक मिले थे! वैसे तो राज मेरे घर से मात्र 2 KM की दुरी पर ही  रहता है मगर आज की Life में 200 km की travelling आसान है 2 km की नहीं, इसलिए हमें 2 km travel करने में 2 साल लग गए !

फिर बातो ही बातो में राज ने बताया की Next month उसकी Band बजने वाली है (I Mean शादी होने वाली है)
मैने उसे Congratulate किया! मगर थोड़ी ही देर बात करने पर मुझे समझ आ गया की राज कुछ परेशान है! मुझसे रहा नहीं गया और मैने यु ही मजाक में कहा क्या हुआ बे शादी के पहले क्यों मुँह लटका रखा है ये तो शादी के बाद का Scene है !

अरे नहीं यार वो बात नहीं है दरअसल 3 साल हो गए यार जॉब करते करते मगर मेरे पास सेविंग के नाम पर मात्र बैंक में 20,000 रुपए है और10,000 सालाना की  Insurance Policy! यार कितना भी करू पैसे बचते ही नहीं और जो बचत करता हु वो कहा जाती है बाद में समझ नहीं आती ! जब अभी ही पैसे नहीं बच रहे तो आगे कैसे काम चलेगा यार समझ ही नहीं आता कैसे बचत करू और कितनी करू और इसतरह राज ने एक ही साँस में मुझे दुखी होने का कारण बता दिया !

मैने उसे बताया देख तू जिन्हे Investment  कह रहा है वो Actual में Investment की गिनती में नहीं आते!

 मतलब:मैं कुछ समझा नहीं :- राज ने कहा

 देख, दरअसल बचत 4 प्रकार की होती है! 4 % 10 %15 % और 20 % वाली बचत और हर एक  बचत के अपने अपने फायदे और नुकसान होते है!

हाँ कल मैने तेरा Blog " सब्जी भाजी में आग लगी है " पड़ा उसमे भी तूने इससे Related ही कुछ लिखा था ना

 मैने केवल हाँ में गर्दन हिला दी !

देख अभी अभी तु कह रहा था न की तूने 10,000 सालाना की प्रीमियम भरना Start किया है! जानता है 10,000 हर साल डालने पर 25 सालो बाद एक बचत तुझे 4,50,000 देगी जबकि एक बचत 60,00,000 देगी ! जबकि तू दोनों CASES में 2,50,000 (10,000*25) ही देगा- मैने कहा 


चल बे क्या फेकता है अगर ऐसा होता तो हर कोई 60,00,000 देने वाली बचत पर ही पैसा लगाता कोई पागल ही होगा जो इस 4 % वाली बचत पर अपना पैसा डूबने के लिए लगाएगा !

हाँ  तू सच बोल रहा है एक पागल तो मेरे सामने ही खड़ा है!

क्या मतलब और अगर ऐसा है तो बोल में अभी सारा पैसा 20 %वाली बचत पर लगा देता हुँ - राज तुरंत पैसा लगाने को राजी हो गया !

बस यही पर तो सब फ़िसल जाते है जहा बड़ा Return सुना नहीं की सारा पैसे लगाने दौड़ पड़ते है-मैने उसे बताया !

अब  मैं राज के लिए कोई Financial Consultant  तो था नहीं जो वो मुझे भाव देता तो वो खुद ही बोल पड़ा चल अब ज्यादा भाव खाने की जरुरत नहीं है सामने वाले  Icecream Parlor में जा और टेबल पकड़कर बैठ जा मैं आइसक्रीम लेकर आता हुँ एक आइसक्रीम खा और बोल क्या बोलना चाहता है !

मैने भी उसकी बात मानी और एक कोने की टेबल पकड़कर बैठ गया और राज औरआइसक्रीम का इंतज़ार करने लगा !  
                                                     



2 मिनट बाद राज आइसक्रीम लेकर आया और मुझे Icecream थमाते हुए बोला बेटा चल अब शुरू हो जा
मैने पहले Icecream खाना शुरू किया फिर उसे बताना की देख बचत 4 प्रकार की होती है और अब में तुझे एक एक कर सबके फायदे नुकसान बताता हुँ  ताकि तू Easily Decide कर सके की तेरे लिए कौन सी बचत सही है!
  • 4 % वाली बचत :  इस बचत को असल मायने में बचत कहना सही नहीं है क्योकि ये वो पैसा है जो या तो आपके जेब में Plastic Card के रूप में है! जो आप ATM  से जब चाहे तब निकाल लेंगे या इस बचत को अपने घर के किसी कोने में आपने सहेजा है !
  • फायदा :  अगर रातो रात जरुरत पद गयी तो काम आएगा यही पैसा अगर बच गया तो 
  • नुकसान : अगर आप केवल यही बचत करते रहेंगे तो बाजार की हर सेल पर टूट पड़ेंगे !
  • 10 % वाली बचत : ये वो बचत है जो ज्यादातर 50 साल या उससे अधिक उम्र के लोग करना पसंद करते है! जिसमे आपका पैसा 100 % Safe है! आपको आपका पैसा कभी भी मिल जाता है जब आपको चाहिए और आपका नुकसान भी बीच में पैसा निकालने पर केवल ब्याज का ही होगा "Bank FD " इसका सबसे Best Example है!
  • फायदा :  कम ब्याज से ही सही मगर आपका पैसा 100 % Safe है इतना Safe है की बैंक लुट जाने पर भी बैंक आपका पैसा देने से मना नहीं कर सकती और इसमें कोई Financial बुद्धि भी नहीं लगाना पड़ती बस बैंक जाओ एक फार्म भरो और Online ज़माने में 10 मिनट बाद बैंक FD आपके हाथ में जिसमे ये भी Mention रहेगा की एक साल बाद आपको कितना पैसा मिलने वाला है -- है न मजेदार 
  • नुकसान :  Normally देखा जाये तो इसमें कोई नुकसान नहीं है मगर कई लोग अपने फालतू खर्च बढ़ने पर तुरंत इसका इस्तेमाल करते है और दूसरा ये की एक लम्बे समय बाद भी ये आपको केवल महगाई जितना ही Return देगा !
  • 15 % वाली बचत : इस बचत में आपको अपनी थोड़ी बहुत Financial IQ use करनी पड़ती है और Calculative Risk भी होता है !
  •   फायदा :  जैसा मैने कहा इसमें केवल थोड़ा सा Financial IQ रखने पर Risk Calculated हो जाता है और    एक लम्बी अवधि तक यदि आप इससे रखते है Return भी बढ़िया रहता है !
  • नुकसान : वैसे तो इसमें भी कोई नुकसान नहीं है अगर आप अपना Financial IQ इस्तेमाल करो तो हाँ ये जरूर है की इसमें निवेश कम से कम 2-3 सालो के लिए Block मानना चाहिए और यही मानकर निवेश करना चाहिए की जल्दी निकालने पर आपका नुकसान बढ़ेगा! (Mutual Funds इसका सबसे Best Example है! )
  • 20  % वाली बचत :इस बचत को आप तब तक न करे जब तक आप काफी किताबे निवेश पर न पढ़ चुके हो या Mentally  कमाने के साथ खोने के लिए भी तैयार हो क्योकि इसमें बिना सोचे समझे लगाया गया पैसा आपका डूबेगा ही ! इस बचत का  निवेश 5-10 सालो से लेकर 10-25 सालो के लिए हो सकता है ! Return काफी ज्यादा है मगर इसमें आपको हमेशा अपने ऑख और कान खुले रखने की जरुरत है ! यदि आप पैसे से सच में प्यार नहीं करते और उसे खोने से डरते है तो मेरी सलाह है आप इस निवेश में न उतरे ! ( Investor's share, property are the best example for these type of investment )
अब ये मत कहना की हमने भी रहने के लिए अपना घर ख़रीदा है क्योकि रहने के लिए घर खरीदने और Invest  करने के लिए घर खरीदने में जमीन आसमान का अंतर है जो अपन बाद में कभी discuss करेंगे !
  • फायदा :  इस बचत से मिलने वाला Return बाकि बचतों से मिलने वाले Return  के मुकाबले काफी ज्यादा है और ये यक़ीनन एक लम्बी अवधि (लगभग 25-30 साल) के बाद आपकी हो रही उस वक़्त की Income से कही ज्यादा होगी!
  • नुकसान : इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है की इसमें आपको हमेशा ध्यान रखना पड़ता है,पता करना होता है, कहा निवेश करना है और 10 सालो बाद क्या होगा ऐसे Future Prediction करने की जेहमत उठानी पड़ती है और अगर आपने इसतरह के निवेश करने के बाद उन लोगो की बात मानी जो इस तरह के निवेश नहीं करते तो आप निश्चित ही अपना पैसा खो बैठोगे!

 आखिर इतना ज्ञान झाड़ने के बाद मैं खामोश होकर बैठ गया तो राज बोला अरे ये तो सब ठीक है तू तो मुझे ये बता की एक सही Investment क्या होना चाहिए !

चल इसे एक Example से समझ : मैने Icecream Cup में कोने में दबी बची हुई Icecream खाते-खाते उसे बताया

 अगर किसी ने 100 रुपए कमाए:

     Type
   Amount
                                       Reason
Daily Expenses
60
 अपने Daily Expenses में लगा क्योकि भूखे मरकर पैसा बचाना भी बेकार है अच्छा खाओ !
4%
10
 ऐसा पैसा जो आपके घर परिवार की मुसीबत में तुरंत काम आए जैसे Accident, अचानक आई विपदा !
हाँ तेरा लिया Insurance, Mediclaim भी इसी Category में आते है  
10%
10
 ऐसा पैसा जिसकी जरुरत आपको पता है की इसकी जरुरत आपको एक या दो साल बाद पढने ही वाली है !
15%
10
 आपकी थोड़ी लम्बी Planning जिसमे आपके Long Term Plan शामिल हो !
20%
10
 आपके और आपके Future के Financial Freedom के लिए !



अच्छा सुन ,  ये भी लोगो के हिसाब से थोड़ा बहुत बदलता रहता है और हाँ जैसे तू अभी थोड़ी देर पहले मेरे एक  बारबार  बोलने पर सारा पैसा 20 % बचत पर लगाने को राजी हो गया! इसलिए में दोबारा कहना चाहुगा की 20 % वाली बचत केवल देखने में ही अच्छी है !मगर उसमे निवेश तब तक मत करना जब तक तू निवेश को समझने न लग जाये क्योकि इसमें पैसा खोने का डर भी होता है अगर तूने बिना सोचे समझे निवेश किया तो जो बाकी तीनो में नहीं होता या न के बराबर होता है !

इसलिए मेरी तुझे यही सलाह है की तू 4% वाली बचत को बचत मत मान ! 10% और15 % वाली बचत से बढ़ते हुए 20% वाली बचत पर पहुंच और ये तब करना जब तू Mentally पैसा कमाने  के लिए थोड़ा अधिक वक़्त रुकने और Investment  को समझने  के लिए तैयार हो !

चारो बचत मात्र 1000 रुपए से भी शुरू कर मगर पहले ये तय कर की तेरी सोच कौन सी है अगर 100 % Safe  खेलना है तो 10% ही बेहतर है!  हाँ अगर थोड़ा खेल का मजा लेना हो तो 15% वाली बचत पर जा और आगे वाली बचत के बारे में तो तू जानता ही है !

Remember,

Investment is a Game अगर Game में मजा आता हो तो ही खेलना वरना 10-12 % वाली बचत पता करो और आराम से रहो !  

और  : मेरे दोबारा खामोश होते ही राज ने कहा 

अबे अब और क्या मेरा भाषण और Icecream Finally दोनों खत्म हो गए है!

 तो अब तू चल और सुन' यहाँ Icecream Parlor से बचत चालू मत कर, जा और जाकर पहले  Bill  Pay करके आ और राज कुछ मुँह बनाता हुआ, हँसता हुआ Bill Counter की और हो लिया !














Thursday 13 November 2014

सब्जी भाजी में आग लगी है



आज सुबह- सुबह मैं अपने पापा ले साथ Morning Walk  कर रहा था और हम यही discuss कर रहे थे की पुराने ज़माने में जिन चीजो में निवेश होता था वो आज भी कितनी काम की है और आगे आने वाले सालो में भी उनकी value बढ़ेगी ही ,घटेगी नहीं !

जैसे पहले के लोग जमीन खरीदते थे और पापा ने बताया की पहले के लोग अपने सोने  को जमीन में गाढ़कर  रखते थे ! जब हम बाते कर रहे थे तो मुझे एहसास हुआ की पहले लोग कोई MBA वगैरह नहीं करते थे फिर भी उनमे निवेश की कितनी समझ थी ! वो अपना निवेश इतनी बेहतरीन जगह करते थे की मंहगाई के घोड़े उन्हें छु भी नहीं पाते!  इसीलिए मंहगाई उन पर इतना असर नहीं करती जितना अब करती है! क्योकि उनके निवेश जहा उन्हें कम से कम 15-20% Return देते वही Inflation Rate तब भी Average 6-8% से  ज्यादा नहीं बढ़ता था और बातो ही बातो में ये Logic समझ आया की लोग अमीर,गरीब और मध्यमवर्गीय क्यों होते जा रहे है ?  दरअसल उनकी कमाई ही कम ज्यादा नहीं बल्कि उनके निवेश में भी जमीन आसमान का अंतर है ! जिन्होंने उन्हें अमीर और गरीब बनाया है !


सही भी है न यार, जब एक साल बाद जो पेट्रोल आप आज 100 रुपए में खरीदते हो उसी का दाम110 रुपए हो जायेगा! यानि उसमे 10% की वृदि होगी और तब भी आपके 100 रुपए आपको केवल 105 रुपए ही दिलाएगें तो वो Indirectly आपको अमीर बनने में नहीं बल्कि गरीब बनाने में अपना महत्वपुर्ण योगदान निभाएंगे !

 और तभी मुझे Investor's  का बनाया "THE RULE OF 72 REWRITTEN" सही लगने लगा !

जिसके अनुसार अगर आपके पास 1000 रुपए है और आप जानना चाहते है की वो 2000 कब बनेगे तो अपनी ROI (RATE OF INTEREST) को 72 से Divide कर दो !

Means IF,
  •    ROI is 4% :>   18  Years
  •    ROI is 10% :>  7.2 Years
  •    ROI is 15% :>  4.8  Years
  •    ROI is 20% :>  3.6  Years
अब समझ आया 1000 को 2000 बनाने में 18 साल भी लग सकते है और 3.6 Year भी और अगर मंहगाई ही  6-8% से बढ़ती रही और आपके सारे Return 4 % से तो आज नहीं तो कल आपका गरीब होना तय है!  

 
अब एक बच्चो वाली बात :----  

 आज से तक़रीबन 8 साल पहले Year 2006 में जब मैं खिचड़ी लाता था तो वो 7 रु/प्लेट थी जब की 2014 में वही खिचड़ी  20 रु/प्लेट हो गई ! अगर सभी चीजो में दाम इसी तरह बढ़े और आपका निवेश Insurance और बैंक खातों के Return की  तरह 4 % बढ़ा तो  मंहगाई आपको छुएगी ही !यहाँ बात 7 रु या 20 रु की खिचड़ी की  सोचकर Avoid मत करो क्योकि यहाँ Inflation 300% बढ़ा है वो भी केवल 8 सालो में !


मंहगाई ऐसे ही बढ़ती है और इसलिए हम कहते है की सब्जी भाजी में आग लगी हुई है! दरअसल ऐसा  इसलिए है क्योकि हम निवेश के प्रति जिम्मेदार नहीं है !





Wednesday 5 November 2014

"बाप गलत या बेटा "


आज सुबह सुबह अख़बार में एक कहानी पढ़ी की एक पिता ने बहुत मेहनत करके अपना पेट काटकर अपने बच्चे को पढ़ाया लिखाया! उसकी खातिर अपना घर बार छोड़ा और आज उसी बच्चे ने उन्हें शहर में अकेले    किसी नौकर के भरोसे छोड़ विदेश में अपना घर बसा लिया! कहानी के अंत में लिखा था की पिता रोते हुए कहता है"जिसके लिए हमने संसार को छोड़ा आज वो ही बेटा हमे छोड़ गया! उसने ये तक नहीं सोचा की अब हम किसके भरोसे जिएंगे!
कहानी पढ़कर मुझे 2 महीने पहले अपने दोस्त राज के घर का वो Drama याद आ गया! जहाँ मैं एक मूकदर्शक बनकर खड़ा केवल ये विचार कर रहा था की आखिर गलत कौन है! मुझे याद आया की 2 महीने पहले ही तो राज के घर में भी यही तमाशा हुआ था और कुमार अंकल ( राज के पापा ) निराश होकर सोफे पर बैठे हुए थे!
 राज मेरे बचपन का दोस्त है और इसलिए मैं राज के घर के सभी लोगो को जानता हुँ! वैसे भी Nuclear Family  के ज़माने में घर में लोग होते ही कितने है! पति-पत्नी और बच्चे ( वो भी दो नहीं एक क्योकि आजकल का नया नारा है बच्चा  एक ही अच्छा या बच्ची एक ही अच्छी ) तो उन कुल मिलकर 3 लोगो के परिवार को मैं बड़े अच्छे से जानता था! कुमार अंकल एक बैंक में मैनेजर थे! आस पास भी उनका बड़ा रुबाब था! वही आंटी हाउसवाइफ तो थी मगर साथ ही कॉलोनी की कुकिंग एक्सपर्ट भी थी! पुरे एरिया में उनके जैसी कुकिंग कोई नहीं कर पाता और राज तो था ही शुरू से मास्टरमाइंड तो इस तरह पूरी फैमिली की कॉलोनी में एक अलग ही इमेज बनी हुई थी !

हाँ साल में 2-3 बार जरूर राज के घर में और भी लोग दिखाई देते! हां साल में 2-3 बार जरूर  राज के घर खूब धूम धड़ाका रहता या किसी साल,साल में 2 -3 बार शांति रहती! धूम धड़ाका तब होता जब गाँव से उनके घर कोई मिलने आता और शांति तब जब वो अपनी कार से गाँव रवाना हो जाते ! पूरी कॉलोनी को यही लगता की यही एक जोशीला परिवार कॉलोनी में रहता है !
लेकिन आज जब मैं राज के घर गया तो ऐसा लगा मानो सभी का जोश ठंडा हो गया है और सभी अभी-अभी लड़-झगड़कर Free हुए है! मुझे बड़ा आशचर्य हुआ क्योंकी राज तो कल ही 1 साल बाद घर वापस आया और उसके आने के बाद घर का ये माहौल वाकई आश्चर्यचकित करने वाला था ! राज तो वैसे भी पिछले 5 सालो से Mumbai में किसी MNC company में जॉब कर रहा था! और जिसके चलते वो साल में 6 महीने India में तो 6 महीने Foreign में रहता और इसलिए अब तो हमारे ग्रुप ने भी उसका नया नाम "आधा हिंदुस्तानी" रख दिया था!

राज के घर का माहोल बता रहा था की अभी-अभी लम्बी बहस खत्म हुई है और ये तूफान के बाद वाली शांति है! वैसे तो वो राज के घर का मैटर था मगर फिर भी मुझसे रहा नहीं गया और में Unty और uncle  को रोता छोड़ राज को लेकर उसकी छत पर आ आया और अंकल के इस तरह रोने का reason पूछने लगा ! पहले तो 10 Minute तक राज मूर्ति बनकर खड़ा रहा! फिर मैंने ही बाग़बान की स्टोरी चालू कर दी !
देख यार कुमार Uncle retired हो गए है ,अकेलापन महसूस करते होगे! वैसे भी तेरे बिना उनका है ही कौन ? बुढ़ापे में उनका धयान कौन रखेगा यही बाते उन्हें सताती होगी और फिर भी बहुत सी नसीहत मैंने राज को बिन मागे दे डाली !

पहले तो वो चुपचाप सुनता रहा मगर जैसे ही मैंने आखिर में उसे वापस आने को कहा या दूसरे Option  के रूप में Uncle-Unty को साथ ले जाने को कहा तो भड़क गया! कहने लगा  देख यार " मैंने पापा से कहा आप आराम  से यहाँ रहो! मैं आता जाता रहुगा! आप कहेंगे तो पैसे भी भेज दुगा! वैसे तो पापा की पेंशन भी बहुत है! तब भी अगर कहेंगे तो मुझे पैसे भेजने में भी कोई प्रॉब्लम नहीं है! तू मानेगा नहीं मैने तो मम्मी के रोने पर यहाँ तक कहा की आप चलो मगर आप दोनों वहाँ बिलकुल भी रोक-टोक नहीं करोगे तो में वही अपने फ्लैट के पास आपके लिए भी कोई फ्लैट और नौकर का इंतज़ाम कर दुगा और10-15 दिनों में आता जाता रहुगा !
राज इतने ग़ुस्से में बोले जा रहा था की एक पल को तो में डर ही गया! फिर भी मैंने थोड़ी हिम्मत करके कहा "मगर राज, ये तो गलत है ना तू ही सोच, जो तू बोल रहा है क्या ये ठीक है ? मैने इतना कहा की वो दोबारा भड़क गया  ही चुप करते हुए बोला  "अरे तू चुप कर यार, तुझे नहीं पता ऐसा ही होता है,तू ही न जाने कौन सी दुनिया में जी रहा है! देख में जब छोटा था तो पापा की जॉब लगी!पापा गाँव से शहर आये उनके हिसाब से गाँव में रहने वाले मेरे दादा-दादी Old फैशन और पुराने ख्याल के थे! पापा के हिसाब से गाँव में कोई Scope नहीं था! इसलिए वो हमारी खातिर शहर आ गए मैंने भी मेरे दादा-दादी को कभी हमारे साथ रहते नहीं देखा! बस साल में दो तीन बार या तो हम चले जाते या वो आ जाते तो मजा आता! मगर अगर वो मेहमान की तरह चार दिन में न जाये तो मुझे क्या पापा तक को भी Problem हो जाती! गाँव जाते तब भी पापा मुझे बताते की हम Modern हो गए है! ये सब गाँव के देहाती है! तो मुझे तो बचपन से यही समझ आया की कामयाबी या बड़े जॉब या बिज़नेस के लिए बड़ी जगह आना चाहिए! साथ साथ पुराने रिश्ते तोड़कर नए रिश्ते बनाना चाहिए! ये मैने मेरे पापा से ही सीखा और जब उस वक़्त थोड़े Modern होने पर पापा  ही अपने पापा को नहीं झेलते और अपने साथ नहीं रखते तो आज Ultra Modern  होने पर आज मैं पापा के साथ नहीं रहना चाहता तो कौन सा पाप कर रहा हु! वैसे भी तो पापा हमेशा कहते रहते है! हमने अपना सारा जीवन तुम्हारी खुशियो पर ही कुर्बान किया है तो आज क्यों वो मुझे मेरी ख़ुशी के लिए अपने से दूर नहीं रहने देते ! मगर नहीं, जब से वापस आया हुँ!  बस पीछे पड़े हुए है वापस आ जा अब में रिटायर हो गया हु! मैं तो उनकी बाते सुन-सुनकर परेशान हो गया! मैंने तो साफ़ कह दिया मैं  नहीं आऊगा! Priya भी आना नहीं चाहती ! मैंने पापा से कहा भी की आप बोलो तो मैं हर महीने कुछ पैसे भिजवा दू ,नौकर Appoint  कर लो मैं उसका पेमेंट कर दुगा!  इतना कहा की पापा भड़क गए !




अरे इतना तो कर रहा हु आप ने तो कभी इतना भी नहीं किया होगा अपने पापा  के लिए बस इतना कहा की पापा को मिर्ची लग गयी! चिला-चिल्लाकर कर बोलने लगे! जा यहाँ से मुझे तेरी जरुरत नहीं!
 फिर तू आया तब सोफे में मुँह डालकर रोने लगे और मम्मी ने तो जैसे रोने में वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है ! चार दिन के लिए आया था! यार सारा मूड Upset करके रख दिया अब दो दिन में ही जा रहा हुँ !

मुझे अब कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या बोलू और इससे पहले में कुछ सोच समझ पाता राज ही दोबारा बोल पड़ा !
चल तू ये सब छोड़ ये बता आज रात का तेरा क्या प्रोग्राम है ! विजय और विनोद को मैंने पार्टी के लिए बुलाया है! चल मिलकर पार्टी करते है ! वैसे भी कल Morning में मेरी Flight है !

पहले तो उसकी पार्टी की बात को सुनकर मैं अवाक् रह गया! फिर थोड़ी देर बाद मुझे वो भी थोड़ा सही लगने लगा ! जब उसके पापा  अपने Career के लिए अपने माँ-बाप को छोड़ सकते है! तो वो छोड़ रहा है तो उन्हें क्यों प्रॉब्लम हो रही है! उन्हें प्रॉब्लम की जड़ को आज नहीं 30 साल पहले पकड़ना था !

 हालांकि मैं आखिर तक decide नहीं कर पाया की आखिर राज और उसके पापा में गलत कौन है! हाँ मुझे इतना जरूर समझ आ गया की ये आज कल वापस आने वाला है राज के बेटे के रूप में मगर मैने अब उससे कुछ नहीं कहा और हम रात को पार्टी करने चलते है बोलकर वहा से चला गया!!