Sunday 19 April 2015

पुरानी Technology

चाय पर चर्चा



आज सुबह-सुबह जब मै Morning walk के लिए उस आलसी राज को उठाने  पंहुचा तो मैने देखा,ये आलसी तो आज पहले ही उठ गया और टेबल पर अपने दादाजी के साथ चाय-नाश्ता कर रहा था और ऐसा लग रहा था जैसे वो किसी खास बात को लेकर discussion कर रहे थे! पहले तो मुझे राज को उसके दादाजी के साथ देखकर काफी अच्छा लगा,सोचा चलो ये Idiot दिन में कोई एक काम तो ढंग का करता है!

मुझे देखते ही राज के दादाजी ने मुझे अपने पास बुलाया और चाय-नाश्ता ऑफर किया,जो राज मुझे कभी नहीं करता था ! वैसे तो मै सुबह घर से चाय पीकर निकला था लेकिन दादाजी के कहने पर मैने राज को आधा कप चाय देने को कहा और दादाजी से पूछने लगा की अभी-अभी वे लोग किस बात पर चर्चा कर रहे थे! मगर इससे पहले की दादाजी मुझे कुछ बताते,राज बोल पड़ा,"कुछ नहीं यार मै दादाजी को बोल रहा था की अब सब Advance Technology आ गई है,जिसने आज हमारी दुनिया में जुड़कर हमारी दुनिया को बदल कर रख दिया है, मगर दादाजी है की मानाने को तैयार ही नहीं है उनका कहना है की ये सब Technology तो सदियों से चली आ रही है!" 

मुझे पूरी तरह से तो राज और दादाजी के discussion का matter समझ नहीं आ रहा था! हाँ,मै  इतना ज़रूर समझ रहा था की आज पहली बार मै राज से convince ज़रूर था, की Technology तो अभी-अभी ही आई है, इसे "पुरानी Technology" कहना सही तो मुझे भी नहीं लग रहा था! अभी मै ये सब सोच ही रहा था की राज मेरा हाथ पकड़ता हुआ बोला,अब तू ही बता,मै सही हुँ या दादाजी? शायद वो majority को अपनी ओर करके,अपनी बात को सही साबित करना चाहता था!

इधर दादाजी भी अपनी बात पर अड़िग थे! मै जनता था की अगर दादाजी बोल रहे है,तो ज़रूर कोई काम की बात ही सुनने को मिलेगी! इसलिए मैने राज को चुप रहने और सभी को आधा-आधा कप चाय और देने को कहा और दादाजी की तरफ रुख करके पूछा," दादाजी, आप ही बताइये की Technology पुरानी कैसे है?"

 
 

दादाजी ने चाय की एक चुस्की लेते हुए कहा," सब पुरानी Technology है बेटा पहले रामायण के समय भी रावण अपने विमान से सीता हरण करने आया था और महाभारत का आँखों देखा हाल (Live telecast) विदुर ने धृतराष्ट्र को बताया था! तब भी देवता हज़ारो मिल दूर बैठकर भी,बिना किसी साधन के बात कर लिया करते थे, उस वक़्त ब्रह्मास्त्र छोड़े जाते थे,जिसका कोई तोड़ नहीं होता था! आज भी तुम्हारी Technology में जो टेलीविज़न, मोबाइल, मिसाइल, वीडियो चैटिंग है, वो यही सब तो है! पहले भी ये सब Technology होती थी! हाँ,अभी जो लेटेस्ट में तुम्हारा ये योग आया है, जिसे तुम दोनों मोबाइल में देख देख कर सीखते हो वो योग हमारे ऋषि-मुनियो के दैनिक व्यायाम में शामिल था, जिसे अब तुम पैसे देकर सिख रहे हो!

सब पुरानी Technology है बेटाजी,कोई भी फर्क नहीं है! हाँ,फर्क आया है तो बस इस बात का की पहले हम घंटो अपने अपनों के साथ बैठकर बात करना पसंद करते थे और अब तुम लोग फ़ोन पर बात करना पसंद करते हो! पहले आदमी अपने दिल में आपको जगह देता था,आज तुम लोग अपने मोबाइल में जगह देते हो! बस बेटा यही फर्क है, वरना Technology तो सब पुरानी ही है हाँ,लोग ज़रूर नए हो गए है!

वैसे मुझे अभी तक का दादाजी का दिया हुआ Argument और Logic तो समझ नहीं आया,मगर हाँ मै उनकी बात से सहमत ज़रूर था, कि हम दुनिया से तो connect हो रहे है, मगर अपने अपनों से दूर होते जा रहे है!